पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
79962128
19 मार्च 2015 को प्रकाशित
भारत सरकार के अधिशेष नकदी शेष की नीलामी
19 मार्च 2015 भारत सरकार के अधिशेष नकदी शेष की नीलामी ‘‘संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे’’ से संबंधित 22 अंगस्त 2014 की प्रेस प्रकाशनी में बताए अनुसार 16 दिसंबर 2014 से भारत सरकार के साथ परामर्श करके भारत सरकार के अधिशेष नकदी शेष, जब उपलब्ध होते हों, की नीलामी की जा रही है। इस प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि 06 अप्रैल 2015 से नीलामी के प्रयोजन से परिकलित भारत सरकार के अधिशेष नकदी शेष का उल्लेख ‘‘मुद्रा बाज़ार परिचालनों’’ के संबंध में हर दिन जारी की जाने वाली प्रेस प्रकाशनी में पाद टिप्पणी के माध्यम से किया जाएगा। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/1971 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?