अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक वृद्धि में कमी पहली तिमाही में पूर्वस्थिति में लौटी: 2016-17
24 अक्टूबर 2016 अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक वृद्धि में कमी भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 2015-16 की पहली तिमाही के लिए त्रैमासिक आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics रियल सेक्टर/प्राइस एन्ड वेजेस/क्वार्टली) भारतीय अर्थव्यवस्था वेबसाइट के डेटाबेस पर अखिल भारतीय और 10 प्रमुख शहरों (अर्थात: मुंबई, दिल्ली, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरू, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्ची) के लिए जारी किया। बेंगलुरू से प्राप्त संशोधित आंकड़ों के आधार पर, अखिल भारतीय के साथ ही शहर-एचपीआई को भी 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए अद्यतन किया गया। मुख्य बातें ![]()
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1003 1 सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, सांख्यिकीय विश्लेषण प्रभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई में संकलित। एचपीआई के संकलन की कार्यप्रणाली तथा साथ ही प्रयोज्य की इसकी सीमा के लिए कृपया भारतीय रिजर्व बैंक के बुलेटिन के अक्टूबर 2014 के अंक में "वर्ष 2010-11 से 2013-14 के लिए आवास मूल्य सूचकांक" (/en/web/rbi/publications/rbi-bulletin) लेख देखें । |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: