पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
98765049
22 जुलाई 2020 को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक ने “क्यूआर कोड के विश्लेषण के लिए समिति की रिपोर्ट” सार्वजनिक टिप्पणी के लिए जारी की
22 जुलाई 2020 रिज़र्व बैंक ने 'क्यूआर कोड के विश्लेषण के लिए समिति की रिपोर्ट' भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर ‘क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस) के विश्लेषण के लिए समिति की रिपोर्ट’ रखी है। रिज़र्व बैंक द्वारा समिति का गठन 23 दिसंबर 2019 को प्रोफेसर डी.बी. फाटक (प्रोफेसर एमेरिटस, आईआईटी-बॉम्बे) की अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए भारत में क्यूआर कोड की प्रचलित प्रणाली की समीक्षा करने और सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए किया गया था। रिज़र्व बैंक सभी हितधारकों और आम जनता से रिपोर्ट पर टिप्पणी / सुझाव आमंत्रित करता है, जिसे 10 अगस्त 2020 तक या/ इससे पहले ईमेल द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/89 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?