पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80257564
17 नवंबर 2020 को प्रकाशित
विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – खुदरा भुगतान पर पहली इकाई (कोहार्ट) – परीक्षण चरण
17 नवंबर 2020 विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – खुदरा भुगतान पर पहली इकाई (कोहार्ट) – परीक्षण चरण रिज़र्व बैंक ने 04 नवंबर 2019 की प्रेस प्रकाशनी के अंतर्गत पहली इकाई (कॉहोर्ट) खोलने की घोषणा की थी। रिज़र्व बैंक को 32 संस्थाओं से आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से छह को 'परीक्षण चरण' के लिए चुना गया है। वर्तमान कोविड-19 स्थिति के कारण परीक्षण के आरंभ में विलंब हुआ। नीचे दिए गए विवरण के अनुसार, दो संस्थाओं ने 16 नवंबर 2020 से अपने उत्पादों का परीक्षण शुरू कर दिया है। शेष चार से जल्द ही परीक्षण चरण शुरू करने की उम्मीद है, जिसकी जानकारी शुरू होते ही दी जाएगी।
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी : 2020-2021/638 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?