अप्रयोज्य(unserviceable)कंप्यूटर हार्डवेयर और पेरिफेरल की बिक्री
भारतीय रिज़र्व बैंक निविदा सूचना अप्रयोज्य (unserviceable) कंप्यूटर हार्डवेयर और पेरिफेरल की बिक्री भारतीय रिज़र्व बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, नागपुर बैंक में रखे हुए अप्रयोज्य (unserviceable) कंप्यूटर हार्डवेयर और पेरिफेरल की बिक्री हेतु स्क्रैप डीलर और अन्य वेंडरों से मुहरबंद कोटेशन आमंत्रित करता है । निविदा में भाग लेने के इच्छुक वेंडरों को चाहिए कि वे निर्धारित प्रारूप में इस प्रकार आवेदन करना सुनिश्चित करें कि आवेदन क्षेत्रीय निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 15, राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइन्स, नागपुर- 440 001 के पास 13 मार्च 2009 को अपराह्न 1.00 बजे के पहले पहुँच जाए । 1. मदों का बोली-पूर्व सर्वेक्षण (pre-bid survey) वेंडरों द्वारा पूर्व अनुमति लेकर किसी भी कार्यदिवस को कार्यालयीन समय के दौरान किया जा सकता है । बाद में अलग अलग मदों के लिए कीमत बोली विधिवत भर कर कोटेशन नियत तारीख और समय के पहले निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किए जा सकते है। अपूर्ण कोटेशन सरसरी तौर पर (Summarily) अस्वीकार कर दिए जाएंगे। निविदा का प्रारूप अनुबंध-I के रूप में संलग्न है । 2. बोलीकर्ता (bidder) को चाहिए कि कोटेशन के साथ नागपुर में देय ''भारतीय रिज़र्व बैंक'' के पक्ष में आहरित मांग ड्राफ्ट के रूप में ईएमडी के तौर पर रु.5000/- (रुपये पाँच हजार मात्र) की राशि संलग्न करें । ईएमडी के बिना कोटेशन सरसरी तौर पर (Summarily) अस्वीकार कर दिया जाएगा । असफल निविदाकर्ताओं के ईएमडी उच्चतम बोलीकर्ता (एच 1) निर्धारित हो जाने पर लौटा दिए जाएंगे। 3. निर्धारित प्रारूप में निविदाएं सीलबंद लिफाफे में उस पर ''अप्रयोज्य (unserviceable) कंप्यूटर हार्डवेयर और पेरिफरल हेतु निविदा'' लिख कर श्री सी.सी. मित्रा, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, 15, राघवेंद्र राव रोड, नागपुर-440 001 के नाम 13 मार्च 2009 को अपराह्न 1.00 बजे तक प्रस्तुत की जानी चाहिए । इस तारीख और समय के बाद प्राप्त हुई कोई भी निविदा सरसरी तौर पर (Summarily) अस्वीकार कर दी जाएगी । 4. सीलबंद कोटेशन बोलीकर्ताओं (bidders) या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि, जो उपस्थित रहना चाहते हो, की उपस्थित में उसी दिन अपराह्न 3.00 बजे खोले जाएंगे । 5. सफल बोलीकर्ता (bidder) को बैंक द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति की सूचना दिए जाने के 3 दिन के भीतर नागपुर में देय, भारतीय रिज़र्व बैंक के पक्ष में आहरित, मांग ड्राफ्ट के रूप में कुल कीमत जमा करनी होगी, अन्यथा प्रस्ताव को रद्द समझा जाएगा । 6. सफल बोलीकर्ता की ईएमडी, बैंक परिसर से ''जैसा है जहॉं है'' आधार पर सभी मदें उठाने के बाद लौटायी जाएगी अन्यथा उक्त राशि जब्त कर ली जाएगी । मदों की सुपुर्दगी क्रेता को स्वयं की लागत पर लेनी होगी । 7. बैंक कोई भी या सभी प्राप्त प्रस्ताव बिना कोई कारण बताए स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है । 8. संपर्क विवरण इस प्रकार है : टेलीफोन (0712) 2536829 नागपुर : तमाल बिश्वास |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: